Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बीएसएससी की इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा आज 102 केंद्रों पर

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा आज पांच जिलों के 102 केन्द्रों पर होगी।

0 199

 

BIHAR NATION : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा आज पांच जिलों के 102 केन्द्रों पर होगी। परीक्षा के लिए पटना, दरभंगा,, मुजाफ्फरपुर, भागलपुर और गया में सेंटर बनाए हैं। मुख्य परीक्षा के लिए करीब 58 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इस बहाली के लिये 2014 में ही आवेदन ऑनलाइन माँग की गई थी ।

बीएसएससी इंटरस्तरीय परीक्षा को लेकर सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये हैं। पटना के 58 केन्द्रों पर इस परीक्षा के लिए 2500 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि पूर्व की परीक्षा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अभ्यर्थियों को सेंटरों पर आने-जाने में परेशानी नहीं हो और यातायात को लेकर जगह-जगह जवानों को तैनात किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.