Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू, विपक्ष भी पूरी तरह से तैयार

0 168

 

BIHAR NATION:आज से बिहार विधानमंडल का सत्र शुरू हो रहा है। इसकी सभी तैयारी कर ली गई है। कोरोना महामारी के बीच शुरू हो रहे सत्र के लिये सामाजिक दूरी, फेस मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल आवश्यक होगा। यह सत्र एक माह और पाँच दिन तक चलेगा ।

इस दौरान बिहार विधानसभा में कुल 22 बैठकें होंगी। राज्यपाल फागू चौहान 11.30 बजे से दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। पहले ही दिन 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी। 22 मार्च को 2021-22 का बजट पेश किया जाएगा।

विपक्ष भी सरकार को महंगाई विशेषकर पेट्रोल-डीजल, कोरोना जांच, अपराध और भ्रष्टाचार आदि के सवाल पर घेरने की कोशिश करेगा। राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र के दौरान नौ महत्वपूर्ण विधेयक व अध्यादेश पेश किए जा सकते हैं। यह सत्र काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.