Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों को सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई एवं शुभकामनायें

0 246

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

बजाज महाधमाका ऑफर

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस बार संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा में टॉप फोर में लड़कियाँ ही रहीं हैं। उन्होंने टॉप फोर में स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री इशिता किशोर, सुश्री गरिमा लोहिया, सुश्री उमा हराथी एन० एवं सुश्री स्मृति मिश्रा को विशेष तौर पर बधाई देते हुये कहा है कि यह बेहद खुशी की बात है ।

सेकंड टॉपर

मुख्यमंत्री ने कहा कि बक्सर की सुश्री गरिमा लोहिया ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रौशन किया है। देश की बेटियों की यह सफलता आधी आबादी को प्रेरणा प्रदान करेगी।

आपको बता दें कि मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कर दी गई है। जिसमें रिजल्ट के मुताबिक, सिविल सेवा परीक्षा में गरिमा लोहिया ने दूसरी और उमा हरीती एन ने तीसरी रैंक प्राप्त की है, जबकि स्मृति मिश्रा को चौथी रैंक मिली है। इसके अलावा, टॉप 10 में सभी लड़के कैंडिडेट शामिल हैं। नीचे देखें यूपीएससी के 10 टॉपर्स की लिस्ट-

• 1st रैंक- इशिता किशोर

• 2nd रैंक- गरिमा लोहिया

• 3rd रैंक- उमा हरिती एन

• 4th रैंक- स्मृति मिश्रा

• 5th रैंक- मयूर हजारिका

• 6th रैंक- गहना नव्या जेम्स

• 7th रैंक- वसीम अहमद भट्ट

• 8th रैंक- अनिरुद्ध यादव

• 9th रैंक- कनिका गोयल

• 10th रैंक- राहुल श्रीवास्तव

Leave A Reply

Your email address will not be published.