Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

सीएम नीतीश कुमार ने हिजाब विवाद पर दिया बड़ा बयान,बोलें – बिहार में हिजाब कोई मुद्दा नहीं

0 432

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट 

बिहार नेशन: कर्नाटक से उठे हिजाब विवाद पर सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि वे सभी धर्मों और पूजा का सम्मान करते हैं । अगर कोई अपनी आस्था के लिए सिर पर दुपट्टा या माथे पर चंदन का टीका लगाता है, तो मेरा मानना है कि यह विवादास्पद विषय नहीं है। हर व्यक्ति जो चाहे पहनने का अधिकार है। हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं है। आप कभी भी इस तरह के विवाद की एक घटना बिहार में नहीं देखेंगे। यह चर्चा का विषय नहीं हो सकता।

हिजाब विवाद

कर्नाटक में हिजाब विवाद बढ़ने और तनाव और बयानों को देखने के बाद, जनता दल-यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कर्नाटक के मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा को देशद्रोही करार दिया था, जिन्होंने कहा था कि भगवा झंडा देश में 100, 200 या 500 साल बाद राष्ट्रीय ध्वज बन सकता है।

हिजाब विवाद

भाजपा के नेता सम्राट अशोक का अपमान कर रहे हैं, अब हमारे राष्ट्रीय ध्वज को ध्वस्त करने के लिए प्रचार कर रहे हैं। हमारा देश इसे कैसे बर्दाश्त कर सकता है? कुशवाहा ने एक ट्वीट में कहा था, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बीएस बोम्मई से ईश्वरप्पा जैसे देशद्रोहियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।

जबकि बिहार की सबसे बड़ी पार्टी और मुख्य विपक्षी दल राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने कहा को अब यह देश गृह युद्ध की तरफ बढ़ रहा है। इसके लिए पीएम और बीजेपी जिम्मेवार है। पीएम कभी भी रोजगार की बात नहीं करते हैं । वे हमेशा मंदिर मस्जिद और सांप्रदायिकता की बात करते हैं । अब जनता बीजेपी से उब चुकी है।

वहीं आपको बता दें कि AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस विवाद पर कहा कि इंशा अल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी। जिस पर केंद्रीय मंत्री व सांसद गिरिराज सिंह ने करारा हमला किया है। गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी तीखा हमला करते हुए कहा कि भारत में नहीं बनेगी हिजाब वाली प्रधानमंत्री, ओवैसी का सपना अधूरा रह जाएगा। हिजाब विवाद पर गिरिराज ने कहा कि देश इस्लामिक स्टेट, गजवा-ए-हिंद नहीं बनेगा। भारत ना तो पाकिस्तान बनेगा ना ही अफगानिस्तान, यह देश अब्दुल कलाम बनेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.