Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

 रफीगंज में टॉप 10 बच्चों को पार्षद प्रतिनिधि सह भावी उपाध्यक्ष प्रत्याशी मुन्ना ने मेडल देकर किया सम्मानित

0 148

 जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के रफीगंज नगर पंचायत अंतर्गत टेलर गली में रविवार को नौवीं , दसवीं के बच्चों के लिए इस्लामिक शिक्षा के विषय पर जानकारी देने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 12.30 बजे दिन में रहबर कोचिंग सेंटर, रफीगंज के द्वारा किया गया जो ढाई घंटे तक चली। वहीं इसमें पास होनेवाले टॉप -10 बच्चों को वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह भावी उपाध्यक्ष प्रत्याशी मो. मुन्ना ने
मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया । उन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा में पास होनेवाले टॉप -10 बच्चे -बच्चियों को सम्मानित करते हुए इस्लाम के बारे में बताया कि इस्लाम क्या है? कुरान क्या है ? उन्होंने बताया कि इस्लाम लोगों को भाईचारे का संदेश देता है। लोगों को आपसी सौहार्द बनाकर रहने का नाम इस्लाम है।

इस मौके पर एमडी सैफ, कोचिंग संचालक एमडी खालिद, एमडी साजिद जो वार्ड नंबर 10 से भावी वार्ड सदस्य उम्मीदर हैं, तरक्की एनजीओ के प्रोपराइटर एमडी मिन्हाज आलम मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.