Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मतगणना: औरंगाबाद सदर प्रखंड के पड़रावां पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अनिल पासवान ने मारी बाजी तो वहीं 97 पंच सदस्‍य निर्विरोध हुए निर्वाचित

0 482

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतगणना को लेकर लोग सुबह से ही केंद्र पर जमे रहे । वहीं औरंगाबाद सदर प्रखंड से कुल 1525 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला होना है। मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्‍याशियों और समर्थकों की भारी भीड़ जुटी है।

वहीं बता दें कि सदर प्रखंड के 97 पंच सदस्‍य निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। जिनमें 46 पुरुष और 51 महिला सदस्‍य शामिल हैं। वहीं दो वार्ड सदस्‍य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

ग्राम पंचायत बनिया-मुखिया प्रत्याशी

औरंगाबाद सदर प्रखंड के पड़रावां पंचायत का मतगणना शुरू हुई थी और पडरावां पंचायत का चुनाव परिणाम सबसे पहले आया।

ग्राम पंचायत मदनपुर- मुखिया प्रत्याशी

उसके बाद खैरा बिंद, कर्मा भगवान, इब्राहिमपुर, कुरमहा, फेसर, पोखराहां, परसडीह, मंझार, नौगढ़, बेला, पोइवां, ओरा, खैरा मिर्जा और जम्‍होर का क्रमवार चुनाव परिणाम आएगा।

ग्राम पंचायत मनिका-मुखिया प्रत्याशी

– पडरावां से गुलशन कुमार 253 वोट से अनिल पासवान से हारे।

– पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-1 से सरिता देवी ने जीत दर्ज की।

– पंचायत समिति में बादशाह यादव जीते। लगभग 1390 मत मिले।

– खैरा बिंद से सुजीत सिंह 221 मत से जीते, संतोष सिंह दूसरे स्थान पर।

– वार्ड नंबर दस से वार्ड सदस्य प्रत्याशी रामकुमार चौबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बब्लू सिंह को 13 मतों से हराया है।

– औरंगाबाद के पड़रावां पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अनिल पासवान हुए विजयी। अनिल पासवान को 1395 मत मिला। जबकि वर्तमान मुखिया गुलशन कुमार को 1142 मत मिले। अनिल 253 मतों से विजयी हुए।

एरकी कला,मुखिया प्रत्याशी
ग्राम पंचायत एरकी कला-मुखिया प्रत्याशी

– औरंगाबाद से दूसरा परिणाम खैराबिंद पंचायत का आया है। यहां वर्तमान मुखिया सुजीत कुमार सिंह ने अपने निकटतक प्रतिद्वंदी संतोष कुमार को 221 मतों से हराया।

ग्राम पंचायत घटराईन-सरपंच पद प्रत्याशी

– औरंगाबाद जिला परिषद प्रत्‍याशी नसरीन निशा क्रस संख्‍या (12) औरंगाबाद पश्चिमी सीट से विजयी हुईं।

क्षेत्र संख्या 10- जिला परिषद् उम्मीदवार

आपको बता दें कि प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना के बाद हुए रिजल्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं । वे मतगणना केंद्र के बाहर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रूक-रूक कर नारेबाजी भी कर रहे हैं ।

नोट: : यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है। इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे। आप जुड़े रहे बिहार नेशन  न्यूज के साथ । सटीक एवं विश्वसनीय खबर आप तक पहुंचाएंगे  । ये मेरा वादा है 

Leave A Reply

Your email address will not be published.