Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच कुल 347 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन का पर्चा

0 221

 

बिहार नेशन:  पंचायत चुनाव लो लेकर नामांकन का दौर जारी है। वहीं औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड में भी  पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य शनिवार को शुरू हुआ। इस नामांकन में विभिन्न पदों के लिये कुल 347 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थें।

वहीं मुखिया पद हेतु भदुकिकला पंचायत से अफसाना, ईटार पंचायत अनिता देवी, एवं पूर्व मुखिया अनिता देवी लट्टा पंचायत से जय माला देवी,  बौर  पंचायत से पूर्व मुखिया पूनम देवी , नीतीश कुमार, पोगर पंचायत से बुसरा खातून , गोपाल महतो, कोटवारा पंचायत से सागीता कुमारी, भादवा पंचायत  राम केस्वर चौधरी , कंचन कुमारी ने पर्चा नामांकन का भरा।

जबकि बलिगांव पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार दौरिल पासवान, सिहुली पंचायत से रौशन कुमार , पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजर अली खान ,सूरज कांति कुमारी, चौबड़ा पंचायत , मो० जुबेर शा, गोरडीहा पंचायत  पूर्व मुखिया अकबर शाहजादा शाही, अजय संकर प्रसाद, देव नाथ यादव, चेव पंचायत से रीता देवी बलार पंचायत से जन वितरण प्रणाली दुकानदार अरुण कुमार, अशोक भुईया, दुगुल पंचायत से पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो०समीम उस्मानी, कबिता कुमारी, अरथुआ पंचायत से मो० आरिफ अनवर , मिसबहुल हक , अमर्रासन भुईया, बघोरा पंचायत से लाल मति देवी, मालती देवी ने नामांकन का पर्चा भरा।

 

वहीं सरपंच पद हेतु लोहार पंचायत से हाजरा खातून, दुगुल पंचायत से महेंद्र यादव, भेटनिया पंचायत से संगीता देवी, चम्पा देवी, सारदा देवी, लट्टा पंचायत से बिमलेश देवी, शाहनाज खातून, अरथुआ पंचायत से नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता , रामानंद यादव, बलार पंचायत से लक्ष्मण पासवान ,ईटार पंचायत से श्रीमती देवी, मीना देवी, समीना खातून,

ग्राम पंचायत मदनपुर- मुखिया प्रत्याशी

चोवड़ा पंचायत से कलामुद्दीन, बलदेव प्रसाद, गोरडिहा पंचायत से बृजनंदन चौधरी, रविंद्र सिंह, मोहम्मद रागिब हसन, किशोरी साव , सुरेन्द्र यादव, ढोसीला पंचायत से मालती देवी , चरकावा पंचायत से कृष्ण कुमार, चेव पंचायत से किरण देवी, सिहुली पंचायत से सोहन यादव, नकुल कुमार निर्मल, पौथु पंचायत से आरती देवी, केराप पंचायत से रिंकी कुमार ने नामांकन किया।

 

पंचायत समिति सदस्य के लिये पौथु पंचायत क्षेत्र संख्या 01 से सुनीता देवी,भाग दो से स्नेहलता शर्मा, बौर से बाबूराम, ईटार से पूजा  देवी,पोगर से अखिलेश कुमार मिश्रा, भदवा से मनोज गोस्वामी, रिकेश कुमार सिंह,भदूकिकला से भाग18से ज़ाकिर अनवर,17से लक्ष्मी साव, चारकावां से अरुण कुमार, मुन्नी लाल, शर्मा कन्हाई दास,विसूम खातून,सहद अनवर, साहिना खातून,केराप से मो हसन सिद्दीकी,चौबड़ा से नाजरा खातून,लोहरा से पूजा देवी,साहिन प्रवीण, चेंव से यासिद अरफान खां, दुगुल से शांति देवी,अरथूआ से सोना देवी सहित कुल 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें 12 महिला एवं 13 पुरुष शामिल रहे।

ग्राम पंचायत बनिया-मुखिया प्रत्याशी

वार्ड सदस्य के लिए कुल 208 एवम 58 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह,बीडियो बबलू कुमार,बीसीओ सह बीपीआरओ  अमित कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश राय, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आशुतोष कुमार,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतुल कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी मणि रौशन शर्मा,एकाउंटेंट मो साकिब,कार्यपालक सहायक सरोज कुमार उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत उतरी उमगा-मुखिया प्रत्याशी

गौरतलब हो की पहले चरण के पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद सभी की नजरें रविवार को होनेवाली मतगणना पर टिकी है। लोगों में कयासों के साथ चर्चा का दौर भी जीत को लेकर जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.