Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

CTET 2021 admit card latest update: 16 दिसंबर से होगी परीक्षा, पढ़ें कब से मिलेगा CTET एडमिट कार्ड

0 448

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: शिक्षक बनने की योग्यता के लिये  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से किया जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अब एडमिट कार्ड का इंतजार है। सीटेट एग्जाम 2021 एडमिट कार्ड सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किये जाएंगे। सीबीएसई द्वारा जारी सीटीईटी इनफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, सीटीईटी ए़डमिट कार्ड दिसंबर 2021 के पहले सप्ताह में जारी किये जाएंगे।

वहीं सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का निम्न तरीका अपनाना होगा

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सीटीईटी 2021 वेबसाइट पर जाएं। होम पेज दायीं ओर आपको सीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 नोटिस मिलेगा। जब आप होम पेज को नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको CTET 2021 admit card download का लिंक मिलेगा। इसपर नया पेज खुलेगा। यहां अपना सीटीईटी 2021 एप्लीकेशन नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि की जानकारी भरें। स्क्रीन पर दिखने वाला सिक्योरिटी कोड / कैप्चा टाइप करें और सबमिट करें।

लॉग-इन होने के बाद आपको एडमिट कार्ड दिखेगा
। इसे अच्छी तरह से चेक कर लें।।न अगर किसी जानकारी में कोई गलती है, तो तुरंत सीबीएसई सीटीईटी कार्यालय से संपर्क करें और गलती में सुधार करवा लें। संपर्क करने के लिए सीटीईटी हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी आगे बतायी गयी है।

आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से शुरू होकर 13 जनवरी 2022 तक संचालित की जाएगी।. तय तारीखों में परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। एक बार परीक्षा शुरू होने के बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए समय का पूरा ध्यान रखें  ।

सीटीईटी 2021 के संबंध में किसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सीबीएसई सीटेट हेल्पलाइन नंबर 011-22240107 या 011-22240112 पर संपर्क कर सकते हैं।  इसके अलावा ctet.cbse@nic.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं। सीबीएसई सीटीईटी इनफॉर्मेशन बुलेटिन 2021 के अनुसार सीटीईटी 2021 का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा।

गौरतलब हो कि इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को मिलने वाले CTET सर्टिफिकेट की वैधता उम्र भर रहेगी । जबकि मिली जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा का रिजल्ट 15 को जारी किया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.