Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पंचायती राज विभाग द्वारा गली-मुहल्ले में लगाया जाएगा सीसीटीवी,अपराधियों को पहचानने में मिलेगी मदद

0 309

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट 

बिहार नेशन: बिहार में पंचायती राज विभाग ने गावों में कार्यों को लेकर कार्ययोजना बनाई है। इस कार्ययोजना के तहत सभी गावों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस कार्य के लिए ग्राम पंचायतों की वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समितियां अनुशंसा करेंगी। इसके बाद पंचायत स्तर पर उस अनुशंसा का अनुमोदन होगा। फिर उसके आधार पर गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। गांवों में कहां कहां सीसीटीवी लगाए जाएंगे, इसे चिह्नित किए जाएंगे।

दरअसल, गांवों में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा मुहैया कराने आदि को लेकर पिछले दिनों पंचायती राज्य विभाग ने सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की पहल की थी। इसे लेकर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों संग बैठक भी की थी। इससे गांव व मुहल्लों में घूमने वाले असंदिग्धों तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। इससे दोषी को पहचानने में भी आसानी होगी।

सीसीटीवी

सूत्रों की मानें तो पंचायती विभाग ने इसकी कार्ययोजना बना ली है। सार्वजनिक स्थलों और सरकारी भवनों में सीसीटीवी लगाये जाने की बात हो रही है। हालांकि, मैक्सिमम कैमरे बिजली के खंभों पर लगाने की बात विभाग ने कही है। जरूरत पड़ने पर प्राइवेट मकान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सकते हैं।

आपको यह भी बता दें कि गावों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और मेंटिनेंस की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसी को दी जाएगी। साथ ही इसकी जवाबदेही ग्राम पंचायतो को भी दी जाएगी। इस कार्य से गावों में अपराधियों या असमाजिक तत्व के लोगों पर अंकुश लगेगा या उसकी पहचान कर कारवाई करने में मदद मिलेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.