Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

DM. सौरभ जोरवाल ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लिया कल्याणकारी योजनाओं का जायजा

0 204

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल गुरुवार को अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र देव प्रखंड के बनुआ पंचायत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने
अतिनक्सल प्रभावित गांव पक्कापर व ग्राम पंचायत- बनुवा पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वास्थ्य शिविर, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना, बैंक खाता, डीआरसीसी की योजनाएं, आवास योजना एवं मनरेगा योजना आदि सुविधाओ के बारें में जानकारी ली।

गौरतलब हो कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा इस अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिविर लगाकर सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान डीएम द्वारा ग्राम पक्कापर में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को दी रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।

जबकि इस शिविर में जिला आपूर्ति शाखा एवं प्रखंड कार्यालय द्वारा ग्रामीणों को नए आधार कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड में सुधार करने हेतु एवं राशन कार्ड बनाने को लेकर कैंप लगाया गया था। इस दौरान आज कुल 40 लोगों का नया आधार कार्ड बनाया गया एवं कुल 145 लोगों से राशन कार्ड बनवाने हेतु फॉर्म क एवं ख लिया गया।

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं यथा शुगर जांच, बीपी जांच, ब्लड ग्रुप जांच, ओपीडी, हिमोग्लोबिन चेकअप और दवाइयों का वितरण किया गया।

इसके अतिरिक्त आईसीडीएस कार्यालय द्वारा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना का शिविर लगाकर सीडीपीओ देव एवं अन्य कर्मियों द्वारा इन दोनों योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को दिया जा रहा था। इस दौरान कुल 27 बच्चों का वजन एवं लंबाई मापा गया एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 06 आवेदन प्राप्त किए गए। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के कुल 6 आवेदन प्राप्त किए गए।

वहीं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, औरंगाबाद के कर्मियों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों का खाता खोलने की कारवाई कैंप के माध्यम से की गई। इस दौरान कुल 61 खाता खोले गये। 111 लोगों को जॉब कार्ड वितरण किया गया। 135 आवास विहीन लोगों से पीएम आवास के लिए आवेदन भी लिया गया । जबकि कौशल विकास योजना के तहत 76 छात्रों ने आवेदन दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.