Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में पिकअप से आठ पशुओं को किया गया जब्त, सौंपा गया गौ ज्ञान फाउंडेशन को

0 90

 

बिहार नेशन: बिहार में गौ तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ल रहा है। लगातार प्रदेश के प्रत्येक जिले से गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। औरंगाबाद जिले में तो लगातार गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों तो जिले में प्रशासन ने विहिप कार्यकर्ताओं के सूचना पर कई इस तरह के मामले में तस्करों को पकड़ा है। ताजा मामला जिले के देवकुङ थाना क्षेत्र से है। जहाँ आठ पशुओं को एक पिकअप वाहन से बीते सोमवार को यानी 20 फरवरी 2023 को जब्त किया गया। महर्षि च्यवन गौ ज्ञान फाउंडेशन, देवकुंड के प्रबंधक ने बताया कि वे इन पशुओं को अपने फाउंडेशन में देख रेख के लिए रख रहे हैं । प्रशासन जब भी इनकी मांग करेगा वे इसे सौंप देंगे।

वहीं विहिप के धर्म प्रसार विभाग प्रमुख डॉक्टर संत प्रसाद ने इसपर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं लगातार जिले में घट रही हैं । जो एक चिंता का विषय है। पशु तस्कर क्रूरतापूर्वक पशुओं को ले जाते हैं और फिर मांस की तस्करी करते हैं। यह पूरी तरह से जघन्य अपराध है। सरकार इसे लेकर गंभीरता से विचार करें। भारत में गौ को पूजा जाता है।

 संत प्रसाद 
Leave A Reply

Your email address will not be published.