Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना फ्रांस को हराकर बना विश्व कप चैंपियन,जानें, सांसें रोक देने वाले फाइनल में क्या-क्या हुआ, पीएम मोदी ने दी बधाई

0 145

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अर्जेंटीना तीसरी बार फुटबॉल विश्व कप का चैंपियन बन गया है। बीती रात अर्जेंटीना ने कतर में लुसैल स्थित लुसैल स्टेडियम में फीफा विश्व कप फाइनल 2022 में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराया। इससे अर्जेंटीना का 36 साल का इंतजार खत्म हो गया।

मैच का फैसला होने तक यह कहना मुश्किल था कि विश्व कप का विजेता कौन होगा। लेकिन अंत में फैसला पेनाल्टी शूट आउट से हुआ और इसमें अर्जेंटीन की टीम फ्रांस पर भारी पड़ी और उन्होंने 4-2 से शूट आउट को जीत लिया। इसके साथ ही अर्जेंटीना के खिलाड़ियों और फैन्स के बीच सेलिब्रेशन शुरू हो गया।

लियोनल मैसी

लियोनल मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। अर्जेंटीना ने 36 साल बाद वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले उसे 1986 में खिताबी कामयाबी मिली थी। अर्जेंटीना का यह ओवरऑल तीसरा खिताब है। टीम 1978 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। वहीं, फ्रांस का लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रहा गया। टीम 2018 में चैंपियन बनी थी। फ्रांस दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हारा है। इससे पहले उसे 2006 में इटली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में हार मिली थी। इसके साथ ही मेसी ने फुटबॉल के मैदान में खेला गया अंतिम मैच यादगार बन गया।

इससे पहले अर्जेंटीना ने रविवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया। तय 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। फाइनल में मेसी ने दो गोल किए। वहीं, फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक जमाई।

अर्जेंटीना ने फर्स्ट हाफ में फ्रांस पर पूरी तरह दबाव बनाए रखा। टीम ने फ्रांस को गोल की तरफ शॉट मारने का एक भी मौका नहीं दिया। जबकि, अर्जेंटीना ने फर्स्ट हाफ में गोल की तरफ 6 शॉट मार दिए। इनमें से 2 शॉट पर गोल भी आए। अर्जेंटीना ने 60% समय बॉल पजेशन रखा। उन्होंने फर्स्ट हाफ में 2 कॉर्नर लिए, लेकिन फ्रांस को एक भी कॉर्नर नहीं लेने दिया।

दूसरा हाफ आया तो फ्रांस ने कुछ दम दिखाया और असली जादू बिखेरा किलियन एम्बाप्पे ने, जिन्होंने 90 सेकंड के अंतर पर ही दो गोल दाग दिए और अपनी टीम को मैच में बराबरी पर पहुंचाया। एम्बाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में गोल दागा।

90 मिनट और एक्स्ट्रा के 7 मिनट खत्म हुए तो स्कोर 2-2 की बराबरी पर छूटा। ऐसे में 15-15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया. यहां अर्जेंटीना के लिए लियोनेल मेसी ने 108वें मिनट में और किलियन एम्बाप्पे ने 118वें मिनट में फ्रांस के लिए गोल दागा। यानी एक्स्ट्रा टाइम में भी 3-3 पर मैच बराबरी पर रहा और फिर पेनल्टी शूटआउट में मैच गया।

वहीं अर्जेंटीना की जीत पर भारत में फुटबॉल प्रशंसकों में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अर्जेंटीना को खास बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, यह सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा!

पीएम मोदी

उन्होंने लिखा. . . #FIFAWorldCup चैंपियंस बनने पर अर्जेंटीना को बधाई! उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार जीत पर अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक भी खुश हैं! पीएम मोदी ने अपने ट्वीट को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज को भी टैग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.