Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में विहिप ने किया 12 ज्योतिर्लिंग व 4 चार धाम की यात्रा पर निकले यात्री ज्वाला सिंह चौहान का भव्य स्वागत

0 161

 

बिहार नेशन: औरंगाबाद के मदनपुर में 12 ज्योतिर्लिंग व 4 चार धाम का 765 दिन में पूरा करने वाले यात्री ज्वाला सिंह चौहान का विश्व हिंदू परिषद ने भव्य स्वागत किया कन्नौज निवासी ज्वाला सिंह चौहान चारों धाम 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा साइकिल से कर रहे हैं। वे 3 फरवरी 2023 से उत्तर प्रदेश के दैइदपुर गांव से निकले थे। अब तक 10 ज्योति लिंग एवं तीन धाम का यात्रा पूरा कर चुके हैं।

इनका अगला पड़ाव काशी विश्वनाथ एवं केदारनाथ है।प्रतिदिन 50 किलोमीटर का लक्ष्य है इनके यात्रा का उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर्यावरण संरक्षण एवं सनातन धर्म को जागरूक करना है,स्वागत मदनपुर के धरती पर विश्व हिंदू परिषद के मठ मंदिर विभाग प्रमुख डॉक्टर संत प्रसाद नेअंग वस्त्र माला पहनकर उनका स्वागत किया।

मौके पर विहिप जिला सह मंत्री नवीन पाठक ,ललन सिंह ,वीरेंद्र यादव, बंटी जायसवाल, अंकित जायसवाल, दिलीप पाठक एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ,संत प्रसाद ने बताया कि सुबह प्रस्थान उमंगा सुर्य मंदिर एवं मटुक भैरव का दर्शन के बाद हुआ उनके ठहरने खाने पीने का व्यवस्था बिहार के बॉर्डर तक संगठन करेगा इनके साइकिल में तिरंगा झंडा एवं भगवा झंडा लगा हुआ है। उनके सफल यात्रा का सभी सदस्यों ने कामना किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.