Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से होगा तीन T-20 मुकाबला,फिर टेस्ट सीरीज भी होगी

कोरोना महामारी के बावजूद भी क्रिकेट की खुमारी जारी है। भारत ने हाल ही में तीन वन-डे मैच की सीरीज खेली है।

0 173

 

 

BIHAR NATION : कोरोना महामारी के बावजूद भी क्रिकेट की खुमारी जारी है। भारत ने हाल ही में तीन वन-डे मैच की सीरीज खेली है। लेकिन अब 50 ओवर के मुकाबलों के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे फिर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला विराट कोहली की अगुआई में कैनबरा में 4 दिसंबर को खेला जाएगा। जबकि दूसरा और तीसरा मैच सिडनी में 6 और 8 दिसंबर को आयोजित होगा।

भारतीय समय के मुताबिक 1 बजकर 40 मिनट पर मैच का प्रसारण होगा। जो इस प्रकार है –

04 दिसंबर: कैनबरा में पहला टी-20 (दोपहर 1:40)

06 दिसंबर: सिडनी में दूसरा टी-20 (दोपहर 1:40)

08 दिसंबर: सिडनी में तीसरा टी-20 (दोपहर 1:40)

वहीं क्रिकेट की दोनों टीम इस प्रकार

भारतीय टी-20 टीम: 

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन

ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम: 

आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मोजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, एंड्र्यू टाई, मैथ्यू वेड, एडम जंपा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.