Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

जाप पार्टी के युवा परिषद के जिलाध्यक्ष विजय कुमार उर्फ गोलू यादव  ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है,परास्त नहीं

0 118

 

बिहार नेशन: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को कोर्ट ने 32 साल पुराने मामले मेसोमवार को जमानत दे दी। स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को आज कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जन अधिकार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।.जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष विजय कुमार उर्फ गोलू यादव  ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, परास्त नहीं।

बिहार नेशन

जाप नेता ने कहा कि हमलोग देश के संविधान और न्याय प्रक्रिया में भरोसा रखते हैं, जिसके सामने साजिशों का परास्त होना तय था। उन्होंने बीजेपी पर साजिश के तहत जेल भेजने का आरोप लगाया।

ग्राम पंचायत बनिया-मुखिया प्रत्याशी

विजय ने कहा कि क्रांति नायक पप्पू यादव ने कोरोना महामारी के दौरान असंख्य लोगों का जीवन बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल माफिया व एम्बुलेंस चोर सांसद के दबाव में बिहार सरकार ने उन्हें साजिश के तहत जेल भेजा था।

ग्राम पंचायत घटराईन-सरपंच पद प्रत्याशी

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सत्ताधारी और विपक्ष के नेता अपने-अपने घरों में दुबके थे, उस वक्त अपने मेजर ऑपरेशन के बाद भी एकमात्र पप्पू यादव संपूर्ण बिहार में अस्पताल से लेकर शमशान घाट तक जरूरतमंद लोगों को मदद पंहुचा रहे थे। तब वे लाचार और बेबस लोगों के बीच दवाई, ऑक्सीजन, भोजन, अस्पतालों में बेड, एम्बुलेंस आदि मुहैया करवा रहे थे।

क्षेत्र संख्या -27, जिला परिषद् उम्मीदवार

यह देश की करोड़ों जनता देख रही थी। इसके लिए अभी हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएसन ने उन्हें सम्मानित भी किया। देश के करोड़ों लोगों की दुआएं कबूल हुईं और सत्य की जीत हुई।

ग्राम पंचायत मदनपुर- मुखिया प्रत्याशी

गोलू ने कहा कि न्याय के मंदिर में न्याय की जीत हुई है।  सत्य एक बार फिर पराजित नहीं हुआ। दीन-दुखियों के सेवक, गरीब-गुरबों के मसीहा, जनहित के मुद्दों के संघर्ष के अगुआ पप्पू यादव की रिहाई हुई।

ग्राम पंचायत मनिका-मुखिया प्रत्याशी

इसके लिए हम देश के संविधान और न्याय व्यवस्था के आभारी हैं ,
साथ ही पार्टी व उनके चाहने वाले सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं कि आपकी दुआ कबूल हुई।

क्षेत्र संख्या 10- जिला परिषद् उम्मीदवार

मौके पर प्रखड प्रभारी सहेंद्र यादव, छात्र प्रखंड अध्यक्ष, निरज शर्मा, जाप नेता अमित कुमार, सुन्दर यादव,  प्रदीप सिंह भोक्ता, अनिल कुमार यादव, गुड्डू यादव जितेंद्र यादव रामस्वरूप सिंह भोक्ता सहित सैंकड़ो नेताओ ने बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.