Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

अभी-अभी : BPSC आज जारी करेगा उच्च माध्यमिक शिक्षक परीक्षा का रिजल्ट, तैयारी अंतिम दौर में

0 270

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में 170000 शिक्षकों की बहाली होनी है जिसको लेकर बीपीएससी द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया था। ताजा अपडेट के अनुसार आज बीपीएससी द्वारा शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि शाम 8:00 बजे के बाद परीक्षा परिणाम कभी भी जारी हो सकता है। हालांकि माध्यमिक का रिजल्ट अभी जारी करने की संभावना न के बराबर है।. वही प्राइमरी रिजल्ट को लेकर भी कोई फैसला नहीं हो पाया है। परीक्षार्थी bpsc के वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। यह रिजल्ट उच्च माध्यमिक का आएगा ।

गौरतलब है कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में निर्धारित परीक्षा केद्रों पर 24 अगस्त से 26 अगस्त तक दो पालियों में किया गया था। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे हुई थी। शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं, 4 से 15 सितम्बर के बीच डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का काम हुआ था।

बताते चले कि बिहार में नीतीश सरकार द्वारा नई शिक्षा नियमावली को मंजूरी दी गई है।इसके बाद से बिहार में शिक्षक बहाली के लिए छात्रों को बीपीएससी द्वारा परीक्षा पास करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.