Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

एलजेपी ने मानवता के आधार पर लालू प्रसाद यादव के रिहाई की माँग की

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने न्यायोचित प्रक्रिया के तहत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती सेहत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है।

0 189

 

BIHAR NATION :  चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने न्यायोचित प्रक्रिया के तहत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती सेहत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है। ये बातें लोजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने सोमवार को एक बयान जारी करके कहा ।

लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि दलगत भावना से ऊपर होकर एवं मानवीय भावों के आधार पर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर सरकार को भी उचित कदम उठाना चाहिए। बता दें कि रांची स्थित रिम्‍स अस्‍पताल के पेइंग वार्ड में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का इलाज चल रहा है। उनका शुगर लेवल भी बढ़ गया है।

वहीं लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार, उनकी किडनी महज 25 प्रतिशत ही काम कर रही है। जबकि 75 प्रतिशत किडनी ने काम करना बंद कर दिया है, जिससे उनकी सेहत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.