BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के पास शिवनाथ बिगहा में स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया लगातार जारी है। इस स्कूल में सीबीएसई पैटर्न पर आधारित क्लास प्री नर्सरी से 10th तक शिक्षा दी जाती है। अभी नामांकन की प्रक्रिया जारी है। लेकिन बड़ी खबर यह है कि डिवाइन पब्लिक स्कूल एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं को विशेष छूट दे रही है।
इस स्कूल के प्रिंसिपल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारी संस्थान में बच्चों एवं छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई पैटर्न पर आधारित सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण, संस्कारयुक्त शिक्षा दी जाती है। साथ ही 15 फरवरी तक विशेष छूट छात्राओं के नामांकन शुल्क में दी जा रही है और कोई भी शुल्क इनसे नामांकन का नहीं लिया जा रहा है।
श्री सिंह ने बताया कि उनके शिक्षण संस्थान में छात्रों को तकनीकी ढंग से, खेल विधि से, लैपटॉप से, ऑडियो-वीडियो से शिक्षा दी जाती है। ताकि बच्चों को अच्छी प्रकार से विषय की समझ आ जाए। साथ ही उनके यहाँ खेलकूद, गीत-संगीत, वाद-विवाद, चित्रकला एवं जूडो कराटे , मंच प्रोग्राम के माध्यम से समुचित प्रशिक्षण दी जाती है। बच्चों को छोड़ने के लिए घर तक वाहन की सुविधाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए भी उनके यहाँ विशेष छूट है।
वहीं बातचीत में स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि मार्च महीने से एकबार फिर हमारे शिक्षण संस्थान में आवासीय की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी । जिसके तहत बच्चों को रहने-खाने के लिए उत्तम क्वालिटी की सुविधाएं रहेगी। इसके लिए नामांकन जारी है। जो भी अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन करवाना चाहते हैं वे स्कूल के समय में आ सकते हैं ।
शिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि आवासीय बच्चों को सिमुलतल्ला, नेतरहाट, नवोदय एवं सैनिक स्कूल जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा विशेष तैयारी अलग से कराई जाएगी।