Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में 24 घंटे में 200 से अधिक लोगों की मौत,

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है .कोरोना के कारण वहाँ के अस्पतालों की स्थिती बेहद खराब है. लोगों को बेड,ऑक्सिजन  और दवाईयां नहीं मिल रही हैं.

0 152

 

इस्लामाबाद: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है .कोरोना के कारण वहाँ के अस्पतालों की स्थिती बेहद खराब है. लोगों को बेड,ऑक्सिजन  और दवाईयां नहीं मिल रही हैं. स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ गई है. खबर है कि बुधवार को जारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में 201 लोगों की मौत हो गई है. इस तरह कोरोना के कारण मरनेवालों की संख्या 17,530 तक पहुंच गई है.

वहीं मंत्रालय के मुताबिक़ 5,214 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.इससे पहले 23 अप्रैल  को 157 लोगों की मौत हो गई थी.  अगर पाकिस्तान में कोरोना मरीजों के नये मामले की बात करें तो बीते 24 घंटे में 5,292 नये कोरोना के मरीज आये हैं.इस प्रकार से कुल मिलाकर अब तक वहाँ 8,10,231 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पाकिस्तान में इस समय उपचार करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या लगभग 9 हजार है.जबकि उपचार के बाद ठीक होकर घर जानेवालों की संख्या 7,04,494  है.

जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.