Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

ओडिशा ट्रेन हादसे में 50 से अधिक लोगों की मौत, जबकि 300 से अधिक लोग घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी

0 314

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: ओडिशा से बड़ी खबर है। जहाँ बालासोर में ट्रेन हादसा हुआ है। यहां कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन हादसा बालासोर के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को हुआ है। जहाँ बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई हैं।

बजाज महाधमाका ऑफर

इस हादसे में पचास से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 300 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद कल होने वाला मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कैंसिल कर दिया गया है।

रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि शाम करीब 7 बजे शालीमार – चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस बालेश्वर के पास पटरी से उतर गई और उसके डिब्बे दूसरे ट्रैक पर पटरी से उतर गए। कुछ देर बाद यशवंतपुर से हावड़ा जा रही दूसरी ट्रेन उन पटरी से उतरे हुए डिब्बों पर चढ़ गई, जिस वजह से उसके तीन-चार कोच पटरी से उतर गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 50 लोगों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। हादसे में घायल घायल 200 से ज्यायदा यात्रियों को पास के विभिन्न CHCs में भेजा गया है। घटनास्थल पर NDRF की टीमें पहुंच गई है। स्थानीय लोग भी ट्रेन से यात्रियों को रेस्क्यू करने में मदद कर रहे हैं। रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

रेलवे ने कहां-कहां हेल्पलाइन नंबर जारी किए

हावड़ा- 033 – 26382217
खड़गपुर- 8972073925, 9332392339
बालासोर- 8249591559, 7978418322
शालीमार (कोलकाता) – 9903370746
– रेलमदद- 044- 2535 4771

जबकि रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवार को 10 लाख रुपये की मदद की जाएगी। गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये की मदद और जिन लोगों को मामूली चोट लगी है, उन्हें 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.