Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

सांसद सुशील सिंह ने शिक्षक भर्ती मामले में नीतीश-तेजस्वी को घेरा, बोलें – कहां गया दस लाख नौकरी का वादा ?

0 161

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने
औरंगाबाद में सोमवार को शहर के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि 2020 के चुनाव से पहले उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था। यह भी कहा गया था कि डोमिसाइल नीति बनाकर बिहार के 90 प्रतिशत लोगों को नौकरी देंगे लेकिन ये सभी वादा बिहार के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री भूल चुके हैं। अब नौकरी तो दिया जा नहीं रहा है बल्कि नौकरी छीना जा रहा है।

सांसद ने कहा कि वे लोग इसके विरोध में 13 जुलाई को पटना के गांधी मैदान में शिक्षक अभ्यर्थी, भाजपा नेता व लाखों समर्थक जुटेंगे। गांधी मैदान से विधानसभा तक पैदल मार्च किया जाएगा। वहीं विधानसभा का घेराव किया जाएगा। बिहार सरकार द्वारा ये नई शिक्षक नियमावली से चार लाख नियोजित शिक्षक समेत लगभग पांच लाख शिक्षक प्रभावित होंगे। इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सांसद ने कहा कि सरकार को नौकरी देने की मंशा हीं नहीं है । यहीं वजह है कि तरह-तरह के नियम कानून बनाकर नियुक्तियों को जटिल बनाया जा रहा है। ताकि फिर वे अपना पल्ला झाड़ते हुए नाकामी को छिपाएंगे। वहीं सांसद ने शिक्षा मंत्री के बेसिक नॉलेज पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की जरूरत नहीं है। फिर ये क्यों शिक्षा मंत्री द्वारा कहा जा रहा है कि बिहार में गणित, फिजिक्स और केमेस्ट्री के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार उर्फ वासू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, जिला महामंत्री आलोक सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.