BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
पहले चरण के निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त, अब सिंबल मिलने का है प्रत्याशियों को इंतजार
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार में पहले चरण के लिए होनेवाले निकाय चुनाव को लेकर प्रक्रिया समाप्त हो गई है। इसका सोमवार को शाम तक आखरी समय था। इस प्रथम चरण के तहत 156 नगर निकायों में चुनाव होना है। जिसके लिए 10 से 19 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस दौरान उम्मीदवारों और समर्थकों की काफी भीड़ रही।

इस चरण में 37 जिलों में 68 नगर परिषद व 88 नगर पंचायतों के पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुए। कुल पद 1527 पदों के लिए 5499 नामांकन पत्र दाखिल हुए।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण के नगर निकायों में चुनाव को लेकर दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 20-21 सितंबर को होगी। 22 से 24 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। अंतिम रूप से उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन 25 सितंबर को होगा। इस चरण में 10 अक्टूबर को मतदान होगा और 12 अक्टूबर को परिणाम आएगा।
दूसरे चरण के लिए 245 नामांकन
वहीं दूसरे चरण में 68 नगर निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर राज्य में 2420 पदों के विरुद्ध अबतक 245 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नगर पंचायत के 724 पदों के लिए 162, नगर परिषद के कुल 76 पदों के लिए दो व नगर निगम के कुल 865 पदों के लिए 81 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। दूसरे चरण के लिए 24 सितंबर तक नामांकन होना है।
पहले चरण के लिए हुए नामांकन
नगर पंचायत : कुल पद 1527
पार्षद – 1351, उप मुख्य पार्षद-88, मुख्य पार्षद-88
कुल नामांकन दाखिल हुए : 5499
पार्षद-4386, उप मुख्य पार्षद- 495, मुख्य पार्षद- 618
नगर परिषद : कुल पद 2131
पार्षद-1995, उप मुख्य पार्षद- 68, मुख्य पार्षद- 68
कुल नामांकन दाखिल हुए : 162
पार्षद-133, उप मुख्य पार्षद- 13, मुख्य पार्षद- 16
वहीं अब इन सभी उम्मीदवारों को नामांकन के बाद सिंबल का इंतजार है। सभी प्रत्याशी रात-दिन जोरशोर तरीके से प्रचार प्रसार में जुटे हैं । कई प्रकार के वादे कर रहे हैं।