BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
अब बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे भी हुए कोरोना पॉजिटिव
बिहार से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. अब ताजा खबर है कि बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं.
बिहार नेशन: बिहार से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. अब ताजा खबर है कि बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. साथ ही उन्होंने अपील करते हुए लोगों से कहा कि जो भी मेरे सम्पर्क में हाल के दिनों में आए हैं अपना कोरोना टेस्ट करा लें.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि …”शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूँ और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूँ. इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें”.
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूँ और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूँ।
इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।
— Satish Chandra Dubey (@satishdubeyy) May 4, 2021
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट