Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

UGC NET  परीक्षा की तारीखें NTA ने बदली, ये रहा नया शेड्यूल

0 492

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट 

बिहार नेशन: यूजीसी नेट की परीक्षा की तिथियाँ बदल गई हैं । अब यह परीक्षा 6 से 8 और 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी । पहले यह परीक्षा 6 से 11 अक्टूबर तक होनी थी । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसका कारण छात्रों की अन्य परीक्षाओं के तारीखों का टकराव बताया है।  वहीं एनटीए ने परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है.

एनटीए ने अपने एक नोटिस में कहा, ”एजेंसी को छात्र समुदाय से पता चला है कि 10 अक्टूबर की परीक्षा तारीख कुछ प्रमुख परीक्षाओं के साथ टकरा रही है। भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें होने वाली कठिनाई को दूर करने के लिए, यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 साइकल की कुछ तारीखों को रिशेड्यूल करने का निर्णय लिया गया है।”

 

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर 5 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर लें।

एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख छह सितंबर है।  वहीं, एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए 7 से 12 सितंबर कर विंडो खोली जाएगी। इस बीच सभी उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में हुई किसी गलती में सुधार कर सकेंगे।

वहीं आवेदन करने के लिए जनरल केटेगरी कैंडिडेट्स को 1000 रुपए और आरक्षित श्रेणी जैसे ओबीसी, EWS में आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपए देने होंगे।

इसके अलावा एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर कटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस 250 रुपए देने होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.