Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

CM नीतीश से ओवैसी के पाँच विधायकों के मिलने से राजनीतिक कयासों का दौर जारी

0 213

 

BIHAR NATION : बिहार में सियासत कभी नहीं थमती है । चाहे चुनाव हो या न हो । कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता है। जबकि अन्य राज्यों में ऐसी स्थिति नहीं रहती है। बिहार में नीतीश की अगुवाई में सरकार गठन को कई महीने बीत चुके हैं फिर भी राजनीतिक रस्साकशी जारी है। बिहार की राजनितिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच विपक्षी दल के MLA लगतार सीएम नीतीश से मुलाकात कर रहे हैं। गुरुवार को पहले लोजपा के इकलौते MLA राजकुमार सिंह ने सीएम नीतीश से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। उसके बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पांचों विधायक ने भी सीएम नितीश से मुलाकात की। इन पांचों विधायक के सीएम नीतीश से मिलने के बाद अब यह अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि कहीं ये भी तो JDU में शामिल नहीं हो रहे हैं। हालांकि, AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और अमौर के MLA अख्तरुल इमान ने मीडिया से हुई बात में जेडीयू में शामिल होने की किसी भी संभावना से इनकार किया है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल नीतीश कुमार को समर्थन की आवश्यकता नहीं है। आगे कभी आवश्यकता पड़ती है तो सोचा जाएगा। अख्तरुल ईमान ने कहा है कि नीतीश कुमार जब तक भाजपा के साथ हैं, ऐसा हरगिज नहीं हो सकता है। यदि नीतीश कुमार अपने सहयोगी भाजपा का साथ छोड़ने के लिए तैयार होंगे तो AIMIM उन्हें समर्थन देने के बारे में विचार कर सकती है।

अख्तारुल इमान ने बताया कि उन्होंने सीमांचल के विकास के कार्यों को लेकर सीएम नितीश से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान किशनगंज में तैयार हो रही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के निर्माण कार्य को लेकर नीतीश कुमार से बात की है और सीमांचल में सड़क निर्माण, गरीबों के लिए घर, कामगारों के लिए रोजगार जैसे खास मुद्दों से सीएम को अवगत करवाया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.