Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पटना: आज जनता दरबार में इन विभागों से संबंधित फरियादियों की समस्याओं पर सुनवाई करेंगे सीएम नीतीश कुमार   

0 330

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन : आज सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे । जनता दरबार में हर महीने के पहले तीन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना जाता है और तत्काल निपटारा करने का निर्देश दिया जाता है। वहीं आज इस दौरान वें कई अलग-अलग विभागों की समस्याओं का निपटारा करेंगे। आज की इस जनता दरबार में वे गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध विभाग, निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग के मामले पर सुनवाई करेंगे।

मालूम हो  कि जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद के पास बनाए गए नए हॉल में लगातार किया जा रहा है। इस दौरान कोरोना गाइडलन का पूरी तरह से पालन किया जाता है। मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने वाले फरियादियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। जिन फरियादियों ने वैक्सीनेशन कराया है उन्हें ही जनता दरबार में आने की इजाजत दी जाती है।

हर  महीने के पहले तीन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फरियादियों से मुलाकात करते हैं। इस जन सुनवाई के दौरान में अलग-अलग विभागों के मंत्री और अधिकारी भी जनता दरबार में मौजूद रहते हैं। जनता दरबार में आने वाली शिकायतों का तुरंत निपटारा हो इसकी पहल मुख्यमंत्री की तरफ से की जाती है।

आपको बता दें कि इस जनता दरबार में लोगों की समस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहते हैं । हालांकि कई लोगों की शिकायत है कि उनकी समस्याएँ अभी भी जस की तस बनी हुई है। जैसे -2012 से एसटीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास माध्यमिक और ऊंच माध्यमिक अभ्यर्थियों का आरोप है कि जनता दरबार में वे लोग नियोजन के लिए कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन फिर भी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.