Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार के गया , औरंगाबाद, नालंदा, जमुई सहित 8 जिलों के गांवों में खुलेंगे डाकघर, देखिए ये है पूरी लिस्ट?

0 302

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ कई जिलों में डाकघर खोलने की तैयारी चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, नालंदा समेत 8 जिलों के गांवों में डाकघर खोले जाएंगे । यानि कि बहुत जल्द बिहार के सभी पंचायतों को डाकघर की सुविधा से लैस किया जायेगा।

खबर के अनुसार बिहार के भागलपुर, नालंदा, जमुई, गया, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास जिलों में हर दस-पंद्रह किलोमीटर के अंदर की पंचायतें को डाकघर की सुविधा से लैस किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई

आपको बता दें की बि‍हार सर्किल देश में पहला सर्किल है जिसके सभी डाकघर सीबीएस तकनीक से लैस हैं। गांवो में डाकघर खुल जानें के बाद गांव के लोगों को डाकघर की सुविधा लेने के लिए शहर जानें की जरुरत नहीं होगी। लोगों को हर सुविधा गांवों में ही मिलेगी।

ये है पूरी लिस्ट, देखिए :

 

जमुई जिले में 27 शाखा डाकघर खोले जायेंगे।

गया जिले में 23 शाखा डाकघर खोले जायेंगे।

नवादा जिले में 16 शाखा डाकघर खोले जायेंगे।

कैमूर जिले में 22 शाखा डाकघर खोले जायेंगे।

नालंदा जिले में 25 शाखा डाकघर खोले जायेंगे।

रोहतास जिले में 23 शाखा डाकघर खोले जायेंगे।

भागलपुर जिले में 18 शाखा डाकघर खोले जायेंगे।

औरंगाबाद जिले में 24 शाखा डाकघर खोले जायेंगे।

गौरतलब हो कि आज भी लोग गांवों में अपने  अधिकतर पैसे का कार्य डाकघर से ही करते हैं ।क्योंकि अभी भी कई जगहों पर बैंकिंग की सुविधाएं नहीं हैं । या हैं भी तो कोसो दूर हैं । साथ ही डाकघर में वैसी कई सुविधाएं ग्रामीणों को मिलती हैं जो बैंकों में लोगों को नहीं मिलती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.