Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी शुरू, पहले स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा

बिहार में कोरोना महामारी को लेकर लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार सजग है। कोरोना महामारी से निपटने के लिये इसके वैक्सीन देने की तैयार सरकार ने करनी शुरू कर दी है।

0 158

 

BIHAR NATION : बिहार में कोरोना महामारी को लेकर लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार सजग है। कोरोना महामारी से निपटने के लिये इसके वैक्सीन देने की तैयार सरकार ने करनी शुरू कर दी है। यह वैक्सीन तीन स्टेज मे दिया जाएगा । सबसे पहले यह वैक्सीन स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा ।ये प्राइवेट और सरकारी दोनों संस्थान के स्वास्थ्यकर्मी होंगे ।

जबकि दूसरे चरण में कोरोना वॉरियर्स में शामिल पुलिसकर्मी व अन्य सेवाओं के कर्मी शामिल हैं। वहीं तीसरे चरण में आमलोगों का टीकाकरण किया जाना है। आमलोगों के टीकाकरण को लेकर बड़ी संख्या में कोल्डचेन मेंटेन करने की आवश्यकता होगी।

सरकार ने इस वैक्सीन को देने के लिये अलग तरह की व्यवस्था करने का फैसला लिया है। आम जनता को यह वैक्सीन मतदान केंद्रों पर दिया जाएगा ।साथ ही यह वैक्सीन एक मतदान केंद्र पर 100 लोगों को ही दिया जाएगा ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.