Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

रोज हो रही हत्याओं पर राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को कहा ‘महाजंगलराज का महाराज

BIHAR NATION: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. रोज ह्त्या एवं लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसे लेकर विपक्ष अब हमलावर है

0 197

BIHAR NATION: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. रोज ह्त्या एवं लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसे लेकर विपक्ष अब हमलावर है. अब इस मुद्दे पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को महाजगंलराज का महाराज तक कह दिया है.

.राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘’महाजंगलराज के महाराजा जी देखिए, बिहार में कारोबारियों को कैसे मारा जा रहा है? नीतीश कुमार शर्म और आंखों में पानी बचा है तो सत्ता संरक्षित गुंडों को समझाओ. अब भी कह दिजीए जंगलराज है. कुर्सी से फुर्सत मिले तो इस व्यापारी के भी बच्चे है उनकी भी गिनती कर लेना.’

वहीं आरजेडी ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘’कौवे को जबर्दस्ती घालमेल से मंदिर के शीर्ष पर बिठा दिया जाए तो वह हंस नहीं बन जाता. वह कौवा ही रहेगा. नीतीश भले प्रपंची भाजपा संग मिलकर धूर्तता से CM बन गए हों पर वो जनता के CM नहीं हैं. भ्रष्ट प्रशासन के CM हैं. जनता ने उन्हें नकार दिया है, अब वो आजीवन नकारे हुए CM ही कहलाएंगे.’’

आपको बता दें कि कल मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक डॉक्टर की हत्या कर दी तो गोपालगंज के बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली ब्लाक के पास 32 साल के कपड़ा कारोबारी संजीत कुमार गुप्ता की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई और शव को नाले में फेंक दिया. वें सोमवार की शाम को दूकान बंद कर वापस लौट रहे थें लेकिन रास्ते से ही गायब हो गये.अब इन्हीं सब घटनाओं को लेकर विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार पर हमावर हैं.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.