Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

आरजेडी भी उतारेगी राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार,ये नाम हैं चर्चा में

अगले महीने बिहार से खाली हुई राज्यसभा के एक सीट का उपचुनाव है। ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल ने निर्णय लिया है की वह भी अपने उम्मीदवार उतारेगी ।

0 186

 

 

BIHAR NATION : अगले महीने बिहार से खाली हुई राज्यसभा के एक सीट का उपचुनाव है। ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल ने निर्णय लिया है की वह भी अपने उम्मीदवार उतारेगी । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजद अब्दुल बारी सिद्दकी या फिर जगदानन्द सिंह उम्मीदवार हो सकते हू़ं ।

आपको बता दें कि 243 सदस्यों वाले बिहार विधानसभा में महागठबंधन के 110 विधायक ही हैं। अगर मान भी लिया जाए कि AIMIM, एलजेपी और बीएसपी के विधायकों का भी महागठबंधन को समर्थन मिल जाएगा, फिर भी उनकी संख्या अपर्याप्त होगी।

यानी अगर राज्यसभा उपचुनाव जीतना है तो एनडीए के विधायकों को तोड़ना पड़ेगा। जो फिलहाल संभव नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं एनडीए के तरफ से सुशील मोदी की जीत तय मानी जा रही है। नामांकन की अंतिम तारीख 3 दिसंबर जबकि जरूरत पड़ी तो मतदान 14 दिसंबर को होगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.