Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

लालू प्रसाद से मिलने पुत्र तेजस्वी और उनकी पत्नी राबड़ी देवी रिम्स के लिये रवाना

0 126

 

BIHAR NATION: चारा घोटाला में सजायफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ गई है। रांची के रिम्स में भर्ती लालू यादव के लंग्स में इंफेक्शन की बात सामने आई है। इसके चलते लालू के बेटे तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी बिहार से रिम्स आयेंगे।

लालू की तबियत बिगड़ने की खबर के कारण उनका परिवार परेशान है। लालू की पुत्री मीसा भारती पहले से ही रिम्स में मौजूद है। अब उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी लालू का हाल जानने के लिए रांची आयेंगे. झारखंड राजद के अध्यक्ष अभय कुमार ने इसकी पुष्टि की है। रिम्स में भर्ती लालू यादव के इलाज के दौरान फेफड़े में इन्फेक्शन की बात सामने आई है। जो कि निमोनिया का भी लक्षण है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को रिम्स में भर्ती लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।डॉक्टरों की टीम ने उन्हें तुरंत निगरानी में लिया और उनका इलाज किया। करीब 10 बजे रात को उनकी सेहत में थोड़ा सुधार हुआ।

जानकारी के मुताबिक लालू को HRCT टेस्ट के लिए ले जाया गया है। आज ही उनकी कोरोना RT पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी आएगा । बता दें कि गुरुवार शाम को रैपिड एंटीजन किट टेस्ट में लालू यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.