Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

राबड़ी, तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा भारती ने बीमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से की मुलाकात

राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की तबियत खराब है. वे चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और रांची के रिम्स में इलाजरत हैं. इससे लालू प्रसाद के परिवार का चिंतित होना लाजमी है.

0 126

BIHAR NATION: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की तबियत खराब है. वे चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और रांची के रिम्स में इलाजरत हैं. इससे लालू प्रसाद के परिवार का चिंतित होना लाजमी है. इसी को लेकर रांची के रिम्स में जाकर राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती ने बीमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से 6 घंटे से ज्यादा समय तक मुलाकात की. मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत ठीक नहीं है. चेहरे पर सूजन है और सांस लेने में दिक्कत है.

प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि परिवार के सदस्य होने के नाते हमलोग चाहते हैं कि उनको बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाएं. लालू प्रसाद के लंग्स में पानी जमा होने की जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि स्थिति चिंताजनक है. क्रिएटनीन बढ़ गया है. तेजस्वी यादव शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात करेंगे.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.