Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

तेजप्रताप यादव ने कहा- बिहार से भी जदयू का जल्द होगा सफाया

जदयू की बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अरुणाचल प्रदेश में उसके 6 विधायकों के बीजेपी में जाने को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर निशाना साधा है

0 287

 

BIHAR NATION : जदयू की बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अरुणाचल प्रदेश में उसके 6 विधायकों के बीजेपी में जाने को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। इस बार यह निशाना आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने साधा है । उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में शुरू से ही इनका सफाया हो रहा है। यही कारण है कि इस बार विधानसभा में इनकी पार्टी आधी सीटों पर सिमट के रह गई।

आपको बता दें कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची जा रहे थे । इस दौरान वे नालंदा पहुंचे । इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जदयू के पतन की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश से हो चुकी है। तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि जनता दल यूनाइटेड पूरी तरह से खंडित होकर टूट चुका है। वे खुद अपनी ही जाल में फंस चुके हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.