Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

दो पालियों में 20 सितंबर से होगी D.El.Ed की विशेष परीक्षा, BSEB ने जारी किया शेड्यूल

0 147

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: D.El.Ed की विशेष परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बीएसईबी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 20सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक दो पालियों में कराई जाएगी । इसके लिये परीक्षा केंद्र पटना में बनाया गया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर के एक बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

वहीं पहली और दूसरी पाली में इन विषयों की होगी परीक्षा

• S – 1 – शिक्षा के परिप्रेक्ष्य

• S – 2 – बाल विकास व मनोविज्ञान

• S – 3 – विद्यालय की समझ व कक्षा

• S – 4 – शिक्षा का साहित्


• S – 5 – संप्रेषण के तरीके

• S – 6 – अंग्रेजी का शिक्षणशास्त्र

• S – 7 – गणित का शिक्षणशास्त्र

• S – 8 – विज्ञान / सामाजिक अध्ययन शिक्षणशास्त्र

• 5- 9 – भाषा का शिक्षणशास्त्र,हिंदी, संस्कृत, मैथिली, बांग्ला और उर्दू


छह सितंबर से अपलोड होगा एडमिट कार्ड

वहीं आपको बता दें कि इस विशेष परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट (http://secondary.biharboardonline.com) पर छह सितंबर 2021 से अपलोड किया जा सकता है ।

इसके लिये महाविद्यालय के प्राचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे और हस्ताक्षर, मुहर के साथ परीक्षार्थियों को उपलब्ध करायेंगे । पहले वाले एडमिट कार्ड इस परीक्षा के लिये नहीं मान्य होंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.