Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

STET RESULT: पेपर-1 में 16068 तो पेपर-2 में 8031 कैंडिडेट्स हुए पास, 03 विषयों का रिजल्ट अभी बाकी

0 372

 

BIHAR NATION : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का 12 मार्च, 2021 को STET का Result 2019 जारी कर दिया है। बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड शुक्रवार को BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर STET 2019 result जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में की गई आधिकारिक घोषणा में, शिक्षा और संसदीय कार्य मंत्री, विजय कुमार चौधरी, शुक्रवार को शाम 4 बजे शिक्षा विभाग में STET 2019 results जारी किया गया । इस आयोजन के लिए शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार और बीएसईबी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे।

Bihar STET result 2019 बिहार में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त किए जाने वाले लगभग 37000 शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया गया था। उसी की पुनः परीक्षा 9 से 21 सितंबर, 2020 तक आयोजित की गई थी। उसी की आंसर की 18 अक्टूबर, 2020 को जारी की गई थी।

वहीं छठे चरण के लिए 90 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षक नियोजन और 30 हजार से अधिक माध्यमिक शिक्षक नियोजन की लंबित नियुक्तियों के संदर्भ में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अभ्यर्थियों को धैर्य रखना चाहिए। उन्हें हताश होने की जरूरत नहीं है। हाइकोर्ट में मामला लंबित है। नियोजन कराने के लिए सरकार ने आइए फाइल किया है। हाइकोर्ट ने इसकी सुनवाई के लिए पांच अप्रैल का समय तय किया है।हमें पूरी उम्मीद है कि हमें नियोजन प्रक्रिया पूरी कराने के संदर्भ में सफलता मिलेगी।

एसटीईटी का अभी 15 में से 12 विषयों का परिणाम जारी किया गया है। शेष का अगले माह जारी होगा। 12 विषयों में कुल 24,599 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर-1 में 16068 और पेपर-2 में 8031 अभ्यर्थी पास हुए। आपको बता दें कि कुछ समय पहले, पटना उच्च न्यायालय ने बीएसईबी बोर्ड द्वारा आयोजित पुन: परीक्षा के खिलाफ कुछ याचिकाकर्ताओं द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद परिणाम की घोषणा पर रोक लगा दी थी। हालांकि, उच्च न्यायालय ने परीक्षा के पुन: परीक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया। इस प्रकार परिणाम घोषणा पर प्रतिबंध भी हटा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.