Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की मौत पर परिजनों का बवाल,वहीं जिले में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया घोषित,दो दिनों तक होगी बारिश

0 320
  •  

    बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणी क्लिनिक में एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने लिखित आवेदन देकर क्लिनिक संचालक राजू यादव के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है और जान बूझ कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

  •  
    बिहार नेशन के साथ पंचायत चुनाव अपडेट

    मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक में हंगामा करते हुए अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को बंद करने का मांग की है। 

  • वार्ड सदस्य

    इधर पुलिस ने प्राथमिकी की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के बाद छापेमारी करने का भरोसा दिया है। थानाध्यक्ष मो. शमीम ने बताया कि प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई जिसमें परिजनों ने डॉक्टर पर लापारवाही बरतने का आरोप लगाया है।

  •  
    ग्राम पंचायत बनिया-मुखिया प्रत्याशी

    मृतक महिला कि पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के कर्माही गांव निवासी 24 वर्षीय मंजू देवी के रूप में की गई है। प्राथमिकी के आधार पर क्लिनिक की वैधता का जांच की गई तो कोई भी दस्तावेज़ सत्य नहीं पाया गया। मामले में अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।

  •  
    एरकी कला,मुखिया प्रत्याशी
    ग्राम पंचायत एरकी कला-मुखिया प्रत्याशी

    वहीं एक अन्य घटना में इसी जिले के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना में घायल हुए 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई ।इस घटना से स्वजनों एवं आस पास के लोगों में शोक व्याप्त है।

  •  

  • यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के अरंडा के समीप की है। जहां हाल ही में सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया था जिसके बाद आनन-फानन में स्वजनों ने इलाज के लिए पटना के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया था। लेकिन गुरूवार को उसकी मौत हो चुकी है।
  •  
    ग्राम पंचायत मनिका-मुखिया प्रत्याशी

    थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के पसवां गांव निवासी वृजमोहन को अज्ञात ट्रक द्वारा धक्का लगाने से वह पुरी तरह घायल हो गया था जिसकी कुछ दिनों से पटना में इलाज चल रहा था।

  •  
    कौशल किशोर प्रसाद, उतरी उमगा(मुखिया प्रत्याशी)

    लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

  •  

  • वहीं बिहार में मानसून विदाई के कगार पर खड़ा है लेकिन गुलाब चक्रवात के असर से अभी मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। 
  • ग्राम पंचायत मदनपुर- मुखिया प्रत्याशी

    मौसम विभाग के अनुसार, 01 और 02 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। औरंगाबाद जिले में बारिश की संभावना को देखते हुए दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

  •  
    क्षेत्र संख्या -27, जिला परिषद् उम्मीदवार

    अगर सब्जी वाली फसलों में अधिक बारिश होने से जल जमाव हो जाए तो खेतो से जलनिकासी का प्रबंध करे।

  • ग्राम पंचायत घटराईन-सरपंच पद प्रत्याशी

    अभी खेतो में फसलों पर किसी तरह का दवा और घुलनशील उर्वरकों का छिड़काव नही करने का सलाह दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.