Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता एवं सुझाव के लिए जारी किया टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर

औरंगाबाद जिले में कोरोना महामारी से बचाव ,सहायता  एवं सुझाव के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर पूर्व से गठित जिला नियंत्रण कक्ष सह क्यूएमआरटी का विस्तार किया गया है.

0 213

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में कोरोना महामारी से बचाव ,सहायता  एवं सुझाव के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर पूर्व से गठित जिला नियंत्रण कक्ष सह क्यूएमआरटी का विस्तार किया गया है. जिलेवासी जारी की गई टोल फ्री नंबर 18003456612 एवं कंट्रोल रूम में दूरभाष संख्या पर फोन कर जानकारी एवं समस्या का निदान ले सकते हैं.

आपदा प्राधिकार प्रबंधन पदाधिकारी श्री मणिकांत ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर सम्पर्क करें:  06186- 295046, 06186-295044, 06186- 295037, 06186- 295039, 06186- 295038, 06186- 295045, 06186- 295043, 06186- 295040, 06186- 295036 एवं 06186- 295041 है. उन्होंने कहा की जिले के लोग 24 घंटे प्रतिनियुक्त किये डॉक्टरों से जानकारी एवं सलाह ले सकते हैं.साथ ही कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का पालन करने की लोगों से अपील की है.

जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.