Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर प्रखंड के बहुदेशीय भवन में शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज के लिए दो दिवसीय समर कैंप प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

0 361

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के बहुदेशीय भवन में प्रथम संस्था के द्वारा शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज को समर कैंप आयोजन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक परशुराम शर्मा, जिला समन्वयक प्रथम संस्था के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रफुल्ल कुमार, श्री राम रजक के द्वारा विभिन्न तरह की गतिविधि के माध्यम से समर कैंप चलाने हेतु जानकारी दी गई और बच्चों के भाषा ज्ञान,अक्षर ज्ञान,शब्द ज्ञान, कहानी,खेल, के माध्यम से सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा सेवकों को ट्रेनिंग दी गई ।

इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी उदय कुमार शिकारी, संरक्षक रामकेवल रजक, अखिलेश कुमार, वीरेंद्र चौधरी, श्याम रजक, कृष्णा सिंह भोक्ता, संतोष कुमार, बसंत रजक अशोक कुमार चौधरी, विंध्याचल कुमारी,संदीपा कुमारी, पार्वती कुमारी, सरिता कुमारी इंदु कुमारी सरिता कुमारी,पूनम कुमारी, सहित मदनपुर बेरी सैलवॉ घटराइन ताराडीह महुआवॉ के सभी शिक्षा सेवक तालीमी मरकज शामिल रहें।

जबकि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश यह रहा की कोरोना महामारी की वजह से एक लंबे समय के बाद स्कूल फिर से खुले हैं।  लेकिन स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। इसमें वैसे बच्चों का चयन करना है जो पढ़ने- लिखने में कमजोर हैं । उन्हें अक्षर ज्ञान से अनुच्छेद कहानी तक ले जाना है उन्हें टैलेंट करना है।

आपको बता दें कि यह प्रशिक्षण खासकर कमजोर छात्रों के लिए बेहद अच्छी पहल मानी जाएगी। इससे कोरोना महामारी या कोरोना संक्रमण के दौरान जिन बच्चों को शिक्षा की सुविधाएं डिजिटल नहीं मिल पाई उनके लिए काफी लाभकारी साबित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.