Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

UP TET परीक्षा पेपर लीक मामले के तार जुड़ा बिहार से,औरंगाबाद एवं गया जिले से 6 गिरफ्तार

0 476

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अब उत्तर प्रदेश के टीटीई परीक्षा पेपर लीक मामले के तार बिहार के दो जिलों से भी जुड़ गये हैं। ये सॉल्वर गैंग औरंगाबाद और गया जिले के हैं । इस मामले में उत्तर प्रदेश की एसटीएफ की टीम ने इन दोनों शहरों से छह युवकों को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपितों को भी पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

जेल

स्थानीय थाने के अनुसार, एसटीएफ ने पहले यूपी के पतापगढ़ जिले के राजेद्र कुमार पटेल और नीरज शुक्ला काे गिरफ्तार किया। इसके बाद इनकी निशानदेही पर बोधगया थाने के खरांटी के सन्नी सिंह और शीतल कुमार को गिरफ्तार किया गया।

इनके साथ ही बोधगया के टेकुना फार्म के टिंकू कुमार व कुनैन राजा और मुफ्फसिल थाने के धर्मदेव नगर के धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वही, इस गैंग में शामिल होने के आरोप में औरंगाबाद जिले के बाढ़ थाने के धुरिया के शिव दयाल को भी गिरफ्तार किया है। अबतक गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं :

गिरफ्तार आरोपी
पहला गैंग

1-राजेंद्र पटेल-रानीगंज, प्रतापगढ़-सरगना
2-नीरज शुक्ला- प्रतापगढ़-सरगना
3-सन्नी सिंह -गया, बिहार-फोटो मिक्सिंग का काम
4-टिंकू-गया बिहार-सॉल्वर
5-शीतल कुमार वर्मा-गया बिहार-सॉल्वर-फोटो मिक्सर
6-धनंजय कुमार-गया बिहार-सॉल्वर
7-कुनैन राजा-गया बिहार-सॉल्वर
8-शिव दयाल-औरंगाबाद, बिहार-सॉल्वर

दूसरा गैंग
9-अनुराग कश्यप-औरंगाबाद बिहार-सॉल्वर
10-अभिषेक सिंह-कर्वी चित्रकूट-अभ्यर्थी
11-सत्य प्रकाश सिंह-शंकरगढ़-सहायक शिक्षक

तीसरा गैंग
12-चतुर्भुज सिंह-कोरांव- सरगना
13-संजय सिंह-कोरांव-सॉल्वर
14-अजय कुमार-कोरांव-सॉल्वर
15-ब्रम्हा शंकर सिंह-कोरांव-सॉल्वर
16-सुनील कुमार सिंह-खीरी प्रयागराज-सहयोगी

आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पहले ही यूपी में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हुआ था । लेकिन इसके प्रश्न पत्र के लीक होने के बाद सरकार ने इसे तत्काल रद्द कर नये सिरे से एक महीने के अंदर परीक्षा लेने की बात कही है। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कहा है कि इस मामले में संलिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा । साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.