Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: राम लखन सिंह कॉलेज में प्रोफेसर के द्वारा छात्रों से अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल

0 225

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इन दिनों औरंगाबाद जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है। यह मामला जिले के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान की है। इस दौरान एक शिक्षक परीक्षार्थियों से अवैध राशि की वसूली कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजेंद्र नाम के एक प्रोफेसर का है, जो कि छात्रों से वसूली कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने पर प्रिंसिपल ने कार्रवाई करने की बात कही है

गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट का प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से आरंभ कर दिया गया है। यह परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी। जिले के प्रत्येक कॉलेज में चल रही इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। लेकिन शहर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में एक प्रोफेसर साहब द्वारा अवैध रूप से प्रत्येक छात्र से प्रैक्टिकल परीक्षा में अंक दिलाने के नाम पर वसूली की जा रही है। वीडियो में प्रेफेसर छात्रों से 200 रुपये की अवैध वसूली करते दिख रहे हैं।

इस घटना का वीडियो बनाकर वहां उपस्थित किसी परीक्षार्थी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो में परीक्षार्थियों से अवैध तरीके से राशि वसूलने वाले राजेंद्र सर बताए जा रहे हैं, जो पैसा नहीं देने वाले छात्रों को फेल करने की धमकी देकर राशि की वसूली कर रहे हैं। प्रोफेसर के वीडियो वायरल होने पर परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रबंधक से कार्रवाई करने की मांग की है।

वहीं अब जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो इस संबंध में राम लखन सिंह कॉलेज के प्राचार्य गणेश महतो उक्त प्रोफेसर पर कारवाई की बात कर रहे हैं । अब इस तरह के मामले में क्या कारवाई होती है यह तो आनेवाले समय में पता चलेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.