Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल बिहार प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने मनाई शादी की पहली वर्षगाँठ, लोगों ने दी शुभकामनाएं

0 172

 

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर पंचायत के मुंशी बीघा में शनिवार की रात्रि में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के बिहार प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने अपनी शादी की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। उन्होंने इस मौके पर अपनी पत्नी अर्चना गुप्ता को भगत इंडेन गैस एजेंसी गिफ्ट किया। बता दें कि वीपीआई नेता पहले से ही मदनपुर के क्षेत्रों में एक और इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर हैं ।

वीपीआई नेता ने अपनी शादी की पहली सालगिरह पर कहा कि हमारे सुखमय जीवन के आज एक वर्ष पूरे हो गये । इस दौरान हमलोगों ने जिंदगी में कई सुख-दुख देखें और दोनों ने साथ-साथ इसे सम्भाला। उन्होंने इस शुभ अवसर सुबह मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और तमाम बिहार वासियों की तरक्की के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । साथ ही शादी की वर्षगांठ पर बधाई देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया । वहीं उनकी माता सरोज देवी एवं पिता श्रवण प्रसाद ने दोनों को सुखमय जीवन के साथ-साथ उन्नति करने का आशीर्वाद दिय।

इस शुभ अवसर पर खिरियावां पंचायत से मुखिया  प्रत्याशी रहे केदार साव, शिक्षक रंजन प्रसाद              (बजाज एजेंसी), बीजेपी नेता विनय यादव, सुभाष सिन्हा, पिंटू सिन्हा, वीपीआई नेता रविशंकर कुमार के रिश्तेदारों में फ़ूफ़ा संजय गुप्ता, मामा-प्रदीप गुप्ता एवं संजय गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए । सभी ने दंपति को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.