BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
क्या है, बिहार के सीएम नीतीश मंत्रिमंडल का जातिगत समीकरण, जानिये….
BIHAR NATION: नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्रियों ने शपथ लिया. शपथ लेने वाले मंत्रियों में जदयू से 5, भाजपा से 7 और हम-वीआईपी से एक-एक मंत्री शामिल हैं
BIHAR NATION: नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्रियों ने शपथ लिया. शपथ लेने वाले मंत्रियों में जदयू से 5, भाजपा से 7 और हम-वीआईपी से एक-एक मंत्री शामिल हैं. जातिगत हिसाब से देखें तो 15 सदस्यीय मंत्रिमंडल में सवर्णों से 4, दलितों से 2, अति पिछड़ा वर्ग के 3, पिछडा वर्ग से 5 मंत्री शामिल किये गये हैं. देखिये मंत्रियों का जातिगत ब्योरा.
नीतीश कुमार-मुख्यमंत्री- पिछड़े वर्ग के कुर्मी जाति से आते हैं
तारकिशोर प्रसाद-डिप्टी सीएम-पिछड़े वर्ग के कलवार जाति से आते हैं.
रेणू देवी-डिप्टी सीएम-अति पिछड़े वर्ग के नोनिया जाति से आती हैं.
विजय कुमार चौधरी-मंत्री-भूमिहार जाति से आते हैं.
विजेंद्र यादव-मंत्री-यादव जाति से आते हैं.
अशोक चौधरी-मंत्री-दलित तबके के पासी जाति से आते हैं
मेवालाल चौधरी-मंत्री-कुशवाहा जाति से आते हैं
शीला कुमारी-मंत्री-अति पिछड़े मंडल जाति से आती हैं
संतोष सुमन-मंत्री-दलितों के मुशहर जाति से आते हैं.
मुकेश सहनी-मंत्री- अति पिछड़े मल्लाह जाति से आते हैं.
मंगल पांडेय-मंत्री-ब्राह्मण जाति से आते हैं.
अमरेंद्र प्रताप सिंह-मंत्री-राजपूत जाति से आते हैं.
रामप्रीत पासवान-मंत्री-दलितों के पासवान जाति से आते हैं.
जीवेश कुमार-मंत्री-भूमिहार जाति से आते हैं.
रामसूरत राय-मंत्री-यादव जाति से आते हैं.
मालूम हो की सोमवार को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तथा उनके साथ इन सभी ने भी शपथ लिया ।