Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Whatsapp: अब मोबाईल में बिना इन्टरनेट के एक साथ चार डिवाइस में चलाईए व्हाट्सएप,बस ये काम करना होगा..

0 410

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन:अपने यूजर्स को नये-नये सुविधाएं और अपडेट देने के लिये व्हाट्सएप लगातार प्रयास करते रहता है। इसी प्रयास के बाद अब कंपनी ने मल्टी-डिवाइस फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चार डिवाइस में व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते हैं ।

Saundik interprizes

इस फीचर की खास बात यह है कि इसके मिलने के बाद यूजर्स को व्हाट्सएप को लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य डिवाइस पर इस्तेमाल करने के लिए फोन को इंटरनेट से लगातार कनेक्ट रखने की जरूरत नहीं होगी।

इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप वेब यूजर्स स्मार्टफोन के बिना इंटरनेट कनेक्शन पर मैसेज भेज और प्राप्त कर सकते हैं।

स्मार्टफोन के बिना व्हाट्सएप वेब का उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ता को बीटा प्रोग्राम में शामिल होना होगा।

चुनाव चिन्ह

इसके बाद ही यूजर इस फीचर को उपयोग कर पाएगा। यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का समर्थन करता है, और इसलिए इसके माध्यम से की गई सभी चैट सुरक्षित रहेंगी।

चुनाव चिन्ह

अगर आप भी बीटा के इस संस्करण में शामिल होना चाहते हैं और स्मार्टफोन के बिना व्हाट्सएप का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको स्मार्टफोन को व्हाट्सएप के उस संस्करण से लिंक करना होगा,जिसका वे उपयोग कर रहे हैं, जिसमें व्हाट्सएप वेब, डेस्कटॉप या पोर्टल शामिल हैं।

चुनाव चिन्ह

हालाँकि, प्रक्रिया को केवल एक बार करने की आवश्यकता है। इसके बाद यूजर्स अपने स्मार्टफोन के बिना भी व्हाट्सएप वेब एक्सेस कर सकेंगे।

चुनाव चिन्ह

कुछ उपकरणों के लिए, फीचर में सीधे व्हाट्सएप वेब या डेस्कटॉप के माध्यम से ऑडियो और वीडियो कॉलिंग भी शामिल है। आप भी इस तरीके को अपनाकर इसका फायदा ले सकते हैं ।

चुनाव चिन्ह

• अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप खोलें

• होम पेज के ऊपरी दाएं कोने में तीन-बिंदु दिखेंगे, उसके अंदर मेनू पर जाएं

चुनाव चिन्ह

• लिंक्ड डिवाइसेस पर टैप करें

• व्हाट्सएप मल्टी-डिवाइस बीटा के बारे में जानकारी दिखेगा

• नीचे ज्वाइंन बीट प्रोग्राम दिखेगा शामिल होना चाहते हैं तो उस पर टैप करें

चुनाव चिन्ह

• लैपटॉप, डेस्कटॉप या टैबलेट पर व्हाट्सएप खोलें

• स्मार्टफोन पर स्कैनर के माध्यम से डिवाइस पर क्यूआर कोड को स्कैन करें

चुनाव चिन्ह

• दोनों डिवाइस अब कनेक्ट हो जाएंगे और व्हाट्सएप वेब संदेशों को सिंक्रोनाइज करेगा

• एक बार कनेक्ट होने के बाद, उपयोगकर्ता व्हाट्सएप वेब के माध्यम से संदेश भेज और प्राप्त कर सकेगा

चुनाव चिन्ह

आपको बता दें कि whatsapp भारत में कई बार अपने शर्तों को लेकर विवादों में भी रहा है। जिसमें इस पर कई बार प्राइवेसी के खतरा का आरोप लगा ।

चुनाव चिन्ह

हालांकि इन सारे आरोपों के बावजूद भी इसके यूजर्स की संख्या में कमी नहीं आई और बार-बार कंपनी ने इन बातों का खंडन किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.