BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
औरंगाबाद: अपह्रित नाबालिग युवती को पुलिस ने किया बरामद, वहीं उत्कृष्ट कार्य के लिए 10 बीएलओ किये गये सम्मानित
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: रफीगंज पुलिस ने मंगलवार को नाबालिग युवती को बरामद कर कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे उसके परिजनों को सौप दिया । वहीं युवती का जिला न्यायालय में 164 का बयान भी दर्ज करवाया गया। वहीं मेडिकल जाँच सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया गया।

थाना अध्यक्ष राम इकबाल ने बताया कि नाबालिक युवती कासमा से रफीगंज बाजार करने अपने चाची के साथ तीन जनवरी को गयी थी।

लेकिन इसके बाद उसका पता नहीं चल रहा था।इस सम्बन्ध में नाबालिग के नाना द्वारा ऱफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।तब पुलिस हरकत में आई।

इसी बीच जानकारी मिली कि ऱफीगंज बस स्टैंड में उसे देखा गया है। पुलिस बल के सहयोग से बरामद किया गया तथा न्यायालय के आदेश पर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अभी भी कारवाई जारी है।

औरंगाबाद/रफीगंज: मतदान करना नागरिकों का मौलिक अधिकार है। जब किसी की आयु मतदान करने की हो जाती है तो वह काफी खुश होता है क्योंकि उसे बहुत से अधिकार भी मिल जाता है।

लेकिन मतदान कर्मियों की भी मतदान के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी प्रसंग में मंगलवार को रफीगंज प्रखंड कार्यालय सहित सभी मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देव आनंद कुमार सिंह ने मतदान केंद्रों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वहीं इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सरोज कुमार, अजय प्रसाद चौधरी, अवधेश यादव, अशोक कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार, सरफराज आलम, सूर्य देव यादव,

मकरध्वज कांत को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उत्कृष्ट कार्य करने को ले प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर बीएलओ एवं प्रखंड कर्मियों को स्वच्छ निर्वाचन कार्य हेतु अनुमोदित शपथ पत्र को पढ़कर शपथ दिलाया गया। वहीं इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

