Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखीया गांव में बिजली के करंट लगने से हुई एक युवक की मौत

0 450

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर आ रही है जहाँ बिजली विभाग की घोर लापरवाही से एक युवक की बीजली की करंट लगने से मौत हो गई । यह मामला जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखीया गांव का है। इस मामले में परिजनों द्वारा बताया गया कि युवक अपने खेत से घूम कर घर आ रहा था। इसी दौरान वह गांव के पास ही झूलते हुए बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।

बिजली

अफरा-तफरी में ग्रामीणों के द्वारा उसे सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद लाया गया है, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित होते ही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।  इस हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग से यह अपील की कि बिजली विभाग अपनी लचर व्यवस्था को सुदृढ़ कर ले, ताकि आने वाले दिन में कोई और युवक का जान नहीं गवांना पड़े ।

बिजली 

वहीं परिजनों के लिए जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग की है ताकि मृतक के परिवार का भरण-पोषण हो सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.