Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड कार्यालय में नीरा उत्पादन से जुड़े परिवारों के सर्वेक्षण के लिया दिया गया प्रशिक्षण

0 508

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन:  बुधवार को जिले के मदनपुर प्रखंड के कार्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय भवन में नीरा उत्पादन और बिक्री को लेकर पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों के सर्वेक्षण को लेकर पर्यवेक्षक एवं संरक्षण दल को प्रशिक्षण दिया गया । इसकी अध्यक्षता बीडीओ कुमुद रंजन एवं संचालन राजीव कुमार रंजन प्रखंड परियोजना जीविका ने की। इस कार्य को लेकर पर्यवेक्षक के रूप में जीविका एवं कृषि विभाग के कर्मी को नामित किया गया है।

नीरा

सर्वेक्षण दल में विकास मित्र, जीविका कैडर एवं चौकीदार को नामित किया गया है। सर्वेक्षण कार्य सात से 15 फरवरी 2022 के बीच करा लिया जाना है। बताया गया कि सर्वेक्षण कार्य प्रपत्र एवं ऐप दोनों के माध्यम से किया जाना है। बीडीओ ने बताया कि नीरा उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े हुए परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है, ताकि चयनित परिवारों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत एवं स्वावलंबी बनाया जा सके।

बता दें कि इसके सर्वेक्षण हेतु पंचायत स्तर पर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। सर्वेक्षण की रिपोर्ट जिला स्तरीय समिति के माध्यम से 20 फरवरी तक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जीविका, बिहार को भेजी जाएगी। उसके पश्चात चयनित परिवारों को उनके विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से अहर्ता अनुरूप समृद्ध एवं आर्थिक रूप से स्वालंबन किया जाएगा। पुलिस निरीक्षक विजय सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशिकांत शर्मा सहित सभी विकास मित्र, जीविका कैडर, चौकीदार, सामुदायिक समन्वयक, क्षेत्रीय समन्वयक, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि जिले में नीरा की बिक्री के लिए 250 लोगों को लाइसेंस दिया जाना है जिसमें से अभी तक 140 लोगों को उत्पाद विभाग के द्वारा लाइसेंस दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.