Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: बीजेपी सांसद सुशील सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

0 467

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने औरंगाबाद जिले में दस्तक दे दी है। औरंगाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी संसद सुशील सिंह कोरोना संक्रमित हो गये हैं । इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं अपने फेसबुक के माध्यम से दी है।

उन्होंने लिखा है कि …” कोरोना के लक्षण महसूस होने पर आज मैंने अपनी कोविड-19 जाँच करवायी। रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मैं खुद को आइसोलेट कर रहा हूँ। हाल में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं सबसे अनुरोध करता हूँ की अपनी जाँच करवा लें।”

बता दें कि औरंगाबाद जिले में 23 फरवरी 2022 से कोरोना संक्रमण शून्य हो गया था। लेकिन एक बार फिर से कोरोना महामारी ने जिले में दस्तक दे दी है।

वहीं सभी लोगों से डीपीएम ने कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि शनिवार को दो लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.