Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: अस्पताल के बाथरूम से खिड़की तोड़कर बाल कैदी हुआ फरार, प्राथमिकी दर्ज

0 165

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद में एक बाल कैदी उस समय फरार हो गया जब उसे जिले के अनुमंडल अस्पताल दाउदगर में इलाज के लिए लाया गया था। यह 15 वर्षीय बाल कैदी बक्सर जिले का निवासी बताया जाता है, जो बाल सुधार गृह बभंडी से इलाज के लिये लाया गया था।

डिवाईन पब्लिक स्कूल

मिली जानकारी के मुताबिक सीने में दर्द की शिकायत होने पर बाल सुधार गृह बभंडी से इलाज के लिये दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल में उक्त बाल कैदी को 31 मार्च को लाया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था। वह शौच के लिये शौचालय में गया। करीब 20-25 मिनट तक बाहर नहीं निकलने के बाद सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों को शंका हुई तो उन्होंने दाउदनगर पुलिस को सूचना दी। दाउदनगर पुलिस ने पहुंचकर शौचालय का दरवाजा तोड़ा तो बाल कैदी गायब था और खिड़की का एक शीशा टूटा हुआ है।
इस घटना के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि वह बाल कैदी खिड़की के सहारे दिवार और पाइप पर चढ़कर फरार हुआ है। वहीं दाउदनगर अनुमंडल के एसडीपीओ ने बात कि ड्यूटी में तैनात होमगार्ड ने एक प्राथमिकी दर्ज कराईं है। जिसके आलोक में मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.