Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर पुलिस ने जलवन गांव से किया दो लीटर शराब बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार  

0 565

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन:  बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी लगातार इसका सेवन और व्यापार जारी है। पुलिस के लाख सख्ती के बावजूद भी अवैध व्यापार और सेवन करनेवाले नहीं मान रहे हैं । ताजा मामला औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ पुलिस ने जलवन गांव से दो लीटर शराब के साथ एक घर से मुन्ना रिकियासन को गिरफ्तार किया है।

शराब

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बुधवार की संध्या एक गुप्त सूचना मिली कि उस गांव में शराब है। इस सूचना के आधार पर चिन्हित घर में छापेमारी की गई जहाँ से मुन्ना रिकियासन को दो लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आरोपी को शाम में जेल भेज दिया गया है।

वहीं जिले से ही एक अन्य मामले में मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मदनपुर वन विभाग की टीम ने छालीदोहर जंगल से मोरम युक्त मिट्टी लोड करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। यह कारवाई तब हुई जब वन विभाग की टीम वन क्षेत्र की सीमा में गस्ती पर थी। इसी दौरान यह देखा गया कि अवैध रूप से मोरम युक्त मिट्टी लोड किया जा रहा है। अधिकारियों को देखते ही ट्रैक्टर ड्राइवर और मजदूर ट्रैक्टर छोड़ भाग गये ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.