Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: देव में जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने की चाची की हत्या

0 211

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद से मानवता के साथ-साथ रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है। जहाँ एक भतीजे ने जमीनी विवाद में मंगलवार को अपनी ही चाची पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। वहीं, इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। घटना देव थाना क्षेत्र के नरची गांव की है। मृतका 40 वर्शीय शोभा देवी उसी गांव निवासी बलिन्द्र यादव की पत्नी थी। घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया।

महिला शोभा देवी मंगलवार की सुबह जानवर चराने बधार जा रही थी। जैसे ही वह गांव से थोड़ी दूर निकली की उसका भतीजा गया कुमार पीछे से हमला बोल दिया। पहले जमकर उसके साथ मारपीट किया और फिर सावल गोद दिया।जिसके कारण महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए देव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई।

इस मामले में मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि जमीनी के विवाद को लेकर कई दिनों झगड़ा चल रहा था। साथ ही सोमवार को मारपीट भी किया था । इस हमले में मुसाफिर यादव घायल हो गये । रात में ही जान से मारने की धमकी भी दिया था । लेकिन सुबह हत्या कर दिया । वहीं इस संबंध में देव थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को नहीं छोड़ा जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.